झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की जनसभा, सांसद पीएन सिंह भी रहे मौजूद

धनबाद के झरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में धनबाद से सांसद पीएन सिंह उपस्थित रहे. रागिनी ने सभा को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद की सभी 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा और रागिनी सिंह की जीत ऐतिहासिक होगी.

धनबादः झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की जनसभा, सांसद पीएन सिंह भी रहे मौजूद
जनसभा

By

Published : Dec 14, 2019, 5:45 AM IST

धनबादः कोयलांचल में आगामी 16 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. इसी सिलसिले में झरिया के शिमला बहाल में रागिनी सिंह ने एक जनसभा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसभा के दौरान सांसद पीएन सिंह और बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता समेत गणमान्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने फिल्मी अंदाज में किया चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

हाथ पकड़ चलना सिखाया वो बने विरोधी

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर देखने को मिली. अपने संबोधन में रागिनी सिंह ने कहा कि आज झरिया के लोग सिर्फ और सिर्फ उनके ससुर बाबू सूर्यदेव सिंह को जानते हैं. उन्होंने कहा कि झरिया के लोग जानते हैं कि उनका घराना कौन सा है. साथ ही बाबू सूर्यदेव के सपनों को पूरा करने में कौन अपनी महत्ती भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि झरिया की जनता सिंह मेंशन को भी जानती और रघुकुल को भी जिसे कभी बाबू सूर्यदेव सिंह ने हाथ पकड़ राजनीति करना सिखाया था, आज वही सिंह मेंशन के विरोधी हो चुके हैं. रागिनी ने कहा कि बाबू सूर्यदेव के पुत्र को एक साजिश के तहत जेल भिजवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें जरूरत होती थी तो वे मां कुंती देवी के पकड़ लिया करते थे. विधायक संजीव सिंह की उंगली पकड़कर जिन्होंने चलना सीखा था, आज वही विधायक पर उंगली उठा रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा ने कई विकास काम किए हैं. पार्टी के कार्यों को देखकर जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुने जा रही है. वहीं सांसद पीएन सिंह ने कहा कि चुनाव में धनबाद की 6 सीटें भाजपा के खाते में जाएगी और उनमें रागिनी सिंह की जीत ऐतिहासिक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details