धनबाद:कोयलांचल धनबाद में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. बेधड़क मोटरसाइकिल चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक ही रात मोटरसाइकिल चोरों ने 8 बाइक चुरा लिया.
ये भी पढ़ें-LIVE मोटरसाइकिल चोरी: देखिए कैसे दो मिनट में बाइक ले उड़ा चोर
आपको बता दें कि शनिवार देर रात धनबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आठ मोटरसाइकिल की चोरी हुई है. जिसमें एक अखबार के छायाकार और धनबाद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष नवीन राय की भी मोटरसाइकिल भी शामिल है. उन्होंने अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की थी. रात में किसी वक्त चोर बाइक उठा ले गए.
धनबाद में चोरों ने एक ही रात में उड़ाई 8 बाइक धनबाद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष नवीन राय ने मोटरसाइकिल चोरी को लेकर धनबाद पुलिस पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते कहा कि एक ही रात में 8 मोटरसाइकिल की चोरी बहुत बड़ी घटना है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस सिर्फ कोरोना के नाम पर स्थानीय दुकानदार और ठेला खोमचा वालों को परेशान कर रही है जबकि मोटरसाइकिल चोरी जैसी घटना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने गश्ती दल और टाइगर मोबाइल पर भी कई गंभीर सवाल किए हैं.
बाइक चोरी की बढ़ी वारदात
कोयलांचल धनबाद में बाइक चोरी की वारदात बढ़ गई हैं. एक रात में आठ बाइक चोरी होने की घटना से पहले ही दो मिनट में चोर के बाइक उड़े ले जाने का भी मामला सामने आ चुका है. वारदात जून महीने की है. सरायढेला में इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड के सामने अपराधियों ने एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जो इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी.
धनबाद में चोरों ने एक ही रात में उड़ाई 8 बाइक धनबाद में बाइक चोरी की प्रमुख घटना
- जुलाई 2021धनबाद थाना क्षेत्र से एक ही रात में 8 बाइक पर हाथ साफ
- जून 2021 में सरायढेला से बाइक चोरी
- मई 2021 में पुटकी थाना के करकेंद स्थित कोयलांचल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास से बाइक चोरी
- नवंबर 2020 में पुराना बाजार में बाइक खड़ी कर सामान खरीदने गया शख्स लौटा तो बाइक गायब थी