धनबाद: जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद स्थित कोयलांचल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास से दिनदहाड़े एक बाइक की चोरी हो गई. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
धनबाद में दिनदहाड़े बाइक की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - धनबाद में बाइक चोरी की खबर
धनबाद के को-ऑपरेटिव बैंक के पास दिनदहाड़े एक बाइक की चोरी हो गई. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-बाइक चोरी मामले में दो शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस को पहले से थी तलाश
झरिया कोयरी बांध के रहने वाले सुशील कुमार साव किसी काम से करकेंद स्थित दी कोयलांचल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पहुंचे. उन्होंने अपनी बाइक लगाई और बैंक के अंदर चले गए. जिसके बाद जब वह वापस बैंक से लौटे तो देखा कि उनकी बाइक गायब है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी में पल्सर पर सवार दो युवक फुटेज में नजर आ रहे हैं. युवकों ने पहले आसपास मुआयना किया. जिसके बाद दोनों बाइक लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.