धनबाद:तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मंगलवार रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह जगह-जगह आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. युवक की हत्या के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि भूली ओपी क्षेत्र के भूली आजाद नगर मस्जिद गेट के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजन सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए थे.
ये भी पढ़ें-BCCL आउटसोर्सिंग में हादसा, दो कर्मियों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव
लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम कर किया प्रदर्शनःवहीं बुधवार सुबह जगह-जगह सड़क जाम की वजह से आवागमन बाधित हो गया. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान भूली-वासेपुर-धनबाद सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं भूली के बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड के पास भी आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर और बांस-बल्ला लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. वहीं सी-ब्लॉक अस्पताल गेट के पास भी स्थानीय लोगों ने आगजनी की और बांस-बल्ला लगाकर सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो पूरा भूली इसी तरह जाम रहेगा.
भूली रोड पर हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांगः इस दौरान स्थानीय लोग भूली रोड पर हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इस मांग को लेकर भूली के आक्रोशित लोग भूली में जगह-जगह जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का कहना है कि घनी आबादी के कारण क्षेत्र में हाइवा का परिचालन प्रतिबंधित है. इसके बावजूद हाइवा की एंट्री पुलिस की कार्यशैली के ऊपर सवाल खड़ा करती है.