झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल - Deviyana village of Nirsa police station area

धनबाद के टुंडी में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

bike-rider-died-in-road-accident-in-dhanbad
सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत

By

Published : Apr 20, 2021, 10:59 PM IST

धनबादःजिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के चुन्नुडीह के समीप बाइक और कार की आमने सामने टक्कर हुई. हादसे के बाद कार पर सवार लोग भाग निकले. इस हादसे में घटनास्ठल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज धनबाद के एसएनएमसीएच में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

मृतक की पहचान निरसा थाना क्षेत्र के देवीयाना गांव के रहने वाले मोनू के रूप में की गई. घायल युवक भी देवीयाना गांव का ही निवासी है. दोनों युवक बाइक से बेगूसराय जा रहे थे. इस दौरान गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य पथ पर चुन्नुडीह के समीप कार ने टक्कर मार दी.

पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को एसएनएमसीएच भेज दिया. इसके साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details