धनबादः जिला के बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा मोड़ के पास बाइक सवार महुदा निवासी कन्हाई मुंडा ने हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. कन्हाई मुंडा घायल अवस्था में बीसीसीएल रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
बाइक सवार ने हाइवा में मारी टक्कर, नाजुक हालत में एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर - बाइक सवार युवक ने हाइवा में मारी टक्कर
धनबाद में बाघमारा थाना के डुमरा मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक ने हाइवा को टक्कर मार दी. हादसे में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है.
घायल युवक
इसे भी पढ़ें- धनबादः काम के दौरान 3 मजदूर झुलसे, खतरे से बाहर हैं सभी मजदूर
दुर्घटना की सूचना पर बाघमारा पुलिस अस्पताल पहुंची. घायल बाइक सवार की स्थिति की जानकारी डॉक्टर से ली. एएसआई चंदन शर्मा ने बताया कि बाइक हाइवा में एक्सीडेंट हुआ था. बाइक सवार की नाजुक हालत को देखते हुए धनबाद रेफर किया गया है. घायल के घर वालों को सूचना दे दी गई है.
Last Updated : Feb 15, 2021, 4:14 AM IST