धनबाद: जिले में बारिश में बाइक चलाने के दौरान दो भाइयों ने अपनी जान गंवा दी. मामला धनबाद जिले के बरवाअड्डा का है. जहां तेज बारिश से बचने के लिए बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से चला जा रहा था. तेज बारिश, स्पीड और अंधेरी रात के बीच बाइक सवार को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके कारण उन्होंने सड़क किनारे खड़े एक हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस दोनों शवों को एसएनएमएमसीएच ले गयी है.
यह भी पढ़ें:Road Accident in Giridih: खड़ी ट्रक में कार ने मारी टक्कर, दो कावरियों की मौत
दरअसल, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड़ के पास सर्विस रोड पर एक हाइवा खड़ा था. जिसमें तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार दोनों शख्स की मौत मौके पर ही हो गई.
दोनों भाई सामान लेने निकले थे बाहर: मरने वाले दोनों शख्स का नाम संजय कुमार रजवार और मृत्युंजय कुमार रजवार बताया जा रहा है. दोनों बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नौडीहा नगर क्यारी के रहने वाले थे और दोनों भाई थे. इनमें से संजय रजवार काम के दौरान हीरापुर में किराए के मकान में रहता था. जबकि मृत्युंजय गांव में ही रहता था. दोनों कुछ सामान लाने के लिए घर से निकले थे. काम से निपटारे के बाद वे अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों को अस्पताल ले गई. जहां आगे की कार्रवाई जारी है.