धनबादः ईसीएल के सुरक्षा कर्मी और सीआईएसएफ ने निरसा थाना क्षेत्र के कुसुम कानाली गांव में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. इसके साथ ही 10 बाइक और दो साइकिल भी बरामद की गई.
धनबादः CISF ने की छापेमारी, कई बाइक और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त - 12 bike recovered in dhanbad
धनबाद में सुरक्षा कर्मी और सीआईएसएफ ने छापेमारी कर अवैध कोयला के साथ 10 बाइक और दो साइकिल बरामद किया है. वहीं, छापेमारी टीम को देख अभियुक्त फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-पासपोर्ट और नकद बरामदगी मामले में चार दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं, IT और पासपोर्ट कार्यालय से केस करवाने के इंतजार में पुलिस
10 बाइक जब्त
छापेमारी में शामिल अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक बाइक कोयला लोड कर जा रही थी. उसका पीछा करने पर कानाली गांव पहुंचे, यहां कोयले का ढेर लगा हुआ था और कई बाइक खड़ी थी. बाइक पर कोयला लोड किया जा रहा था. छापेमारी दल को देख कई लोग बाइक लेकर फरार हो गए, लेकिन 10 बाइक मौके पर छोड़कर ही लोग भाग गए. 10 बाइक को फिलहाल जब्त किया गया है. इसके साथ ही मौके से दो साइकिल भी बरामद की गई है. सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि जब्त कोयला बाइक और साइकिल को पुलिस के हवाले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.