झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः CISF ने की छापेमारी, कई बाइक और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

धनबाद में सुरक्षा कर्मी और सीआईएसएफ ने छापेमारी कर अवैध कोयला के साथ 10 बाइक और दो साइकिल बरामद किया है. वहीं, छापेमारी टीम को देख अभियुक्त फरार हो गए.

bike and illegal coal seized in dhanbad
कई बाइक और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

By

Published : Oct 16, 2020, 3:11 PM IST

धनबादः ईसीएल के सुरक्षा कर्मी और सीआईएसएफ ने निरसा थाना क्षेत्र के कुसुम कानाली गांव में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. इसके साथ ही 10 बाइक और दो साइकिल भी बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें-पासपोर्ट और नकद बरामदगी मामले में चार दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं, IT और पासपोर्ट कार्यालय से केस करवाने के इंतजार में पुलिस

10 बाइक जब्त
छापेमारी में शामिल अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक बाइक कोयला लोड कर जा रही थी. उसका पीछा करने पर कानाली गांव पहुंचे, यहां कोयले का ढेर लगा हुआ था और कई बाइक खड़ी थी. बाइक पर कोयला लोड किया जा रहा था. छापेमारी दल को देख कई लोग बाइक लेकर फरार हो गए, लेकिन 10 बाइक मौके पर छोड़कर ही लोग भाग गए. 10 बाइक को फिलहाल जब्त किया गया है. इसके साथ ही मौके से दो साइकिल भी बरामद की गई है. सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि जब्त कोयला बाइक और साइकिल को पुलिस के हवाले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details