धनबाद: जिले में पुलिस लॉकडाउन के दौरान लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर चेकिंग के दौरान एक बिहार की कार को पुलिस ने पकड़ा है. कार पर प्रेस लिखा हुआ था.
जिले के रणधीर वर्मा चौक पर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार वाहनों की चेकिंग में लगे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस लिखे हुए एक वाहन को रोककर पूछताछ शुरू कर दी. वाहन में सवार व्यक्ति ने प्रेस का कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जिसके बाद डीएसपी ने उन्हें सदर थाना को सौंप दिया. वाहन बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.