धनबाद: बिहार से गायब हुए सीमेंट व्यवसायी की तालाश में बिहार पुलिस गुरुवार को धनबाद पहुंची. छानबीन के दौरान व्यवसायी का अंतिम मोबाइल लोकेशन धनबाद पाया गया था. परिजनों ने पुलिस को पहले उसके गायब होने की सूचना दी थी. लेकिन बाद में परिजनों ने व्यवसायी की पत्नी के खिलाफ अपरहण की शिकायत दर्ज कराई. पत्नी पिछले 9 सालों से पति से अलग अपने मायके धनबाद में रह रही है.
लापता व्यवसायी की तलाश में धनबाद पहुंची बिहार पुलिस, परिजनों ने पत्नी पर ही लगाया अपहरण का आरोप - झारखंड न्यूज
बिहार के अरवल से लापता सीमेंट व्यवसायी की तलाश में बिहार पुलिस गुरुवार को धनबाद पहुंची. व्यवसायी के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण कराने की आशंका जतायी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसायी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, जिसमें व्यवसायी का मोबाइल लोकेशन धनबाद का कुसुम विहार मिला. पुलिस ने जब परिजनों को मोबाइल लोकेशन की सूचना दी तो परिजनों के कान खड़े हो गए. उन्होंने पुलिस को विजय कुमार की पूरी कहानी बताते हुए उनकी पत्नी द्वारा अपहरण कराने की आशंका जाहिर की.
परिजनों की शिकायत के बाद बिहार पुलिस गुरुवार को धनबाद पहुंची सरायढेला थाना की पुलिस से संपर्क किया. बिहार पुलिस ने विजय के ससुरालवालों से भी संपर्क साधा. संपर्क करने पर मालूम हुआ कि सभी बेंगलुरु गए हुए हैं. व्यवसायी के बड़े भाई नंद किशोर सिंह ने बताया कि विजय का उसकी पत्नी वैजंती देवी के साथ हमेशा झगड़ा होता रहता था. पिछले 9 साल से उसकी पत्नी मायके में रह रही है. पत्नी की ओर से उस पर मेंटनेंस का केस भी किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार 8 और 9 जून को विजय का मोबाइल लोकेशन धनबाद के कुसुम विहार पाया गया था उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है.