झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अगलगी के मृतकों का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, एक साथ उठी मां, बहन और बेटी की अर्थी - बच्ची के शव को एंबुलेंस में ही रखा

धनबाद में अगलगी की घटना में तीन मृतकों का शव घर पहुंचने के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई. लोगों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. अंतिम दर्शन के बाद तीनों की अर्थी घर से एक साथ उठी. पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा नजर आया. bier of three deceased raised together from house.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-November-2023/jh-dha-05-antimvidai-visbyte-jh10002_14112023181318_1411f_1699965798_393.jpg
Bier Of Three Deceased Raised Together From House

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 10:42 PM IST

धनबादः केंदुआ बाजार स्थित ज्वेलरी पट्टी में भीषण अगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मंगलवार को तीनों मृतकों का शव घर लाया गया. इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं एक साथ परिवार के तीन-तीन सदस्यों का शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे. इस दौरान आसपास के लोग भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके और फफक-फफक कर रोने लगे. पूरा माहौल परिजनों की चीत्कार से गमगीन हो गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद में आग: क्या सरकारी सिस्टम ने ली तीन जान? लोगों ने दमकल विभाग और 108 एबुंलेंस पर लगाए गंभीर आरोप

मां-बहन और बेटी तीनों की अर्थी एक साथ उठीःवहीं घर पर कुछ देर शव रखने के बाद तीनों की अंतिम यात्रा निकली. एक साथ मां, बहन और बेटी की अर्थी उठता देख सभी का दिल पसीज गया. दिल को झकझोर देने वाली दृश्य को देख हर हर किसी की आंखों से आंसू छलक गए. हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए. लोगों ने नम आंखों से तीनों को अंतिम विदाई दी. वहीं बच्ची के शव को एंबुलेंस में ही रखा गया था.तीनों शवों को दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट पर ले जाया गया.

केंदुआ बाजार स्थित ज्वेलरी पट्टी में हुई थी भीषण अगलगी की घटनाः बताते चलें कि केंदुआ बाजार स्थित ज्वेलरी पट्टी में भीषण अगलगी की घटना में तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. जिसमें एसके शृंगार स्टोर के मालिक सुभाष गुप्ता की 65 वर्षीय मां उमा देवी, 30 वर्षीय बहन प्रियंका और चार साल की बेटी मौली शामिल थी. वहीं घटना में सुभाष की पत्नी सुमन गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटा शिवांश भी घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details