धनबाद: भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें झारखंड में हो रहे आपराधिक हमलों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया (Bhim Army protest). प्रदर्शन के दौरान सरकार पर अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की गई. भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन उचित न्याय नहीं करता है तो हम लोग बड़ा आंदोलन का फैसला कर सकते हैं.
धनबाद में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग - Protest against Jharkhand government
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भीम आर्मी के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया (Bhim Army protest). जहां उन्होंने सरकार से अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की. कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
इसे भी पढ़ें:बोकारो में मुख्यमंत्री के काफिले को देख विस्थापितों ने की नारेबाजी, कहा- बरसात में तोड़ दिए घर
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने बताया कि पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ राम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी लेकिन, आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसी तरह झारखंड के विभिन्न जिलों में कई मामले हैं. लातेहार के 9 वर्षीय बच्चे की हत्याकांड में भी अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पूर्वी सिंहभूम में विरोध करने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा लगाकर उन्हें जेल भेजने का काम किया गया.
झारखंड के कई जगहों पर मॉब लिंचिंग किया गया. हजारीबाग में सिट्टन भुइंया की हत्या कर बिजली के खंभे से लटका कर मार दिया गया. इस मामले में भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. तोपचांची थाना कांड संख्या 81/20 जिसमें आरोपियों के आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. विचाराधीन बंदी सुमित पुरी की जेल में मौत हो गई. इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इन तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है. इस धरना में मुख्य रूप से जिला सलाहकार संजय कुमार, सरिता देवी, मुकेश दास समेत अन्य मौजूद थे.