धनबाद: जिले में भाजपा नेताओं ने एक बैठक मजदूर यूनियन को लेकर की. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की स्थापना मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हुई है. आज तक जितने भी मजदूर यूनियन हैं वह सिर्फ मजदूरों को धोखा देने का काम करती आ रही है. इसके लिए भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की स्थापना नवंबर में ही राष्ट्रीय स्तर पर की गई और जनवरी में झारखंड प्रदेश में भी इसका गठन किया गया. आज धनबाद में ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ एक बैठक करने के बाद धनबाद जिला कमेटी गठित की जाएगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा कई ट्रेड यूनियन के नेता शामिल थे.
धनबाद में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का गठन, हितों की रक्षा करना मुख्य उद्देश्य
धनबाद परिसदन में आज भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. यह मजदूर यूनियन नवंबर में राष्ट्रीय स्तर पर गठित की गई है. इसके मुख्य संरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, हालांकि इस मजदूर यूनियन को भाजपा का विंग नहीं बताया जा रहा है, लेकिन यह कहीं न कहीं भाजपा का ही एक अंग है.
ये भी पढ़ें: BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव
भाजपा नेत्री और ट्रेड यूनियन की उपाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक मजदूरों को सिर्फ ट्रेड यूनियन ने धोखा देने का ही काम किया है. इसके लिए आज इस तरह की एक नई ट्रेड यूनियन का गठन किया गया है जो मजदूरों के हित की रक्षा के लिए हमेशा काम करती रहेगी. इस दौरान भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की वाइस चेयरमैन सरिता श्रीवास्तव से जब इस बाबत बात की गई कि यह ट्रेड यूनियन भाजपा का ही एक अंग है तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा से ट्रेड यूनियन का कोई मतलब नहीं भी है और है भी. वैसे जो कोई भी लोग जो मजदूर हित के लिए काम करना चाहते हैं वह ट्रेड यूनियन से जुड़ सकते हैं.