झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल पुलिस ने धनबाद में व्यक्ति के समानों को किया जब्त, ये है वजह - झारखंड न्यूज

आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस बाघमारा पहुंची और कुमुद रंजन चक्रवर्ती के घर से दहेज के सामानों को जब्त कर लिया. 2018 में उसकी पत्नी मंजू चक्रवर्ती ने दहेज मामले को लेकर बंगाल के कुल्टी थाना में मामला दर्ज कराया था.

बंगाल पुलिस ने बाघमारा में दहेज के समानों को किया जब्त

By

Published : Jul 30, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 9:40 AM IST

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के तेलोटाड़ में दहेज मामले को लेकर बंगाल पुलिस सोमवार को बाघमारा पहुंची. 2018 में मंजू चक्रवर्ती ने बंगाल के कुल्टी थाना में दहेज मामले को लेकर अपने पति कुमुद रंजन चक्रवर्ती पर मामला दर्ज करवाया था.

देखें पूरी खबर

बता दें कि तेलोटांड़ निवासी कुमुद रंजन चक्रवर्ती बलराम चक्रवर्ती के बेटे हैं और उनकी शादी 2012 में बंगाल की रहने वाली मंजू चक्रवर्ती से हुई थी. आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस बाघमारा पहुंची और दहेज में मिले समानों को जब्त कर अपने साथ ले गई.

ये भी देंखें-रांची: सिविल कोर्ट में दो ममालों पर हुई सुनवाई, अदालत ने ठहराया दोषी, मिली 7 साल की सजा

इस मामले को लेकर बंगाल पुलिस के एएसआई देवेंदु मुखर्जी और सब इंस्पेक्टर मिलन भुई बाघमारा पहुंचे थे और बाघमारा पुलिस की मदद से समानों को जब्त कर बंगाल ले गई. एएसआई मिलन भुई ने बताया कि आसनसोल कोर्ट के आदेश पर दहेज के समान को जब्त किया गया है.

Last Updated : Jul 31, 2019, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details