धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के तेलोटाड़ में दहेज मामले को लेकर बंगाल पुलिस सोमवार को बाघमारा पहुंची. 2018 में मंजू चक्रवर्ती ने बंगाल के कुल्टी थाना में दहेज मामले को लेकर अपने पति कुमुद रंजन चक्रवर्ती पर मामला दर्ज करवाया था.
बता दें कि तेलोटांड़ निवासी कुमुद रंजन चक्रवर्ती बलराम चक्रवर्ती के बेटे हैं और उनकी शादी 2012 में बंगाल की रहने वाली मंजू चक्रवर्ती से हुई थी. आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस बाघमारा पहुंची और दहेज में मिले समानों को जब्त कर अपने साथ ले गई.