झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः 6 हजार रुपए रिश्वत लेते BEEO गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई - beeo arrested in dhanbad

धनबाद में रिश्वत लेते BEEO गिरफ्तार
BEEO arrested for taking bribe in Dhanbad

By

Published : May 21, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:44 PM IST

12:34 May 21

रिश्वत लेते BEEO गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

देखें पूरी खबर

धनबादःजिले के बलियापुर के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया कुमारी को 6 हजार रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. जया कुमारी ने नवनियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति से सर्विस बुक खुलवाने के नाम पर बड़ी रकम की मांग की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में टमाटर की नहीं मिल रही है सही कीमत, किसान परेशान

बीईईओ जया कुमारी ने विजय प्रजापति से इसके लिए करीब 25 हजार की राशि की मांग की थी. जानकारी के अनुसार नवनियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति सर्विस बुक खुलवाने को लेकर काफी परेशान था. बिना चढ़ावे के काम होता ना देख विजय प्रजापति ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की. 

कार्यालय के अधिकारियों ने सबसे पहले मामले की जांच की. उसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह हजार रुपए रिश्वत लेते जयाकुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. सर्विस बुक खुलवाने के लिए दस हजार देने पर सहमति बनी थी, जिसकी पहली किस्त छह हजार रुपए थी. पहली किस्त आज एसीबी के माध्यम से शिक्षक विजय प्रजापति शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को देने पहुंचा था. 

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details