धनबादः जिले के बाघमारा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया की अध्यक्षता में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने बैठक की. बीडीओ के प्रखंड में पदस्थापन के बाद सदस्यों के साथ पहली बैठक हुई.
और पढ़ें-कोयलांचल में बढ़ रहे अपराध पर विधायक ने जताई चिंता, कहा- JMM की सरकार जिम्मेवार
बैठक में मुद्दों पर चर्चा
बैठक में सबसे पहले सदस्यों से बीडीओ ने परिचय प्राप्त किया, जिसके बाद विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. बीडीओ ने सदस्यों को कहा कि विकास योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उनका पूर्ण सहयोग भी सदस्यों को मिलता रहेगा. सदस्यों ने बीडीओ को कहा कि प्रखंड के विकास में उनका सहयोग हमेशा बीडीओ को मिला है, आगे भी मिलता रहेगा. वहीं, प्रमुख मीनाक्षी ने कहा कि आज पहली बैठक बीडीओ के साथ हुई, इसलिए एक दूसरे से परिचय पात्र किया गया साथ ही विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई. प्रमुख ने कहा कि 15वीं वित्त की राशि प्रखंड आ गई है, लेकिन राशि खर्च करने को लेकर कोई गाइडलाइन अब तक सदस्यों को नहीं मिला है, जिससे विकास कार्य बाधित है. इस मामले में वह जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिलकर अवगत कराई थीं. आज की बैठक में बीडीओ को भी इसकी जानकारी दी गई है. बीडीओ ने आश्वासन दिया है जल्द ही इसका दिशा-निर्देश मिल जाएगा.