झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: बीसीसीएल कर्मी की हत्या, दुकान के पास से बरामद हुई लाश - झारखंड न्यूज

धनबाद में अपराध का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है. धनसार थाना क्षेत्र में बीसीसीएल कर्मी की हत्या कर दी गयी है. दुकान के पास से शव बरामद कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

BCCL worker murder in Dhanbad
धनबाद में बीसीसीएल कर्मचारी की हत्या

By

Published : Apr 23, 2023, 12:03 PM IST

धनबाद: शनिवार देर शाम शहर के धनसार थाना क्षेत्र में बेरा भुभकी ताड़ी दुकान के पास शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान 45 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी निमाई रवानी के रूप में की गई. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसकी पत्थर से सिर को कुचकर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Latehar: लातेहार में गांव के बाहर मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में हत्या से इलाके में सनसनी है. लोगों का कहना है कि शनिवार देर शाम उनकी नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. बीसीसीएल कर्मचारी का शव मिलने की सूचना पाकर धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं रात में धनबाद डीएसपी अरबिंद बिंहा भी घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की. पुलिस ने मृतक की बाइक और उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

मृतक के आश्रित और यूनियन नेताओं ने तत्काल नियोजन की मांग को लेकर अड़ गए. परिजन का कहना था कि जबतक आश्रित को नियोजन नहीं मिल जाता है, तबतक शव को उठने नहीं दिया जाएगा. हंगामा के बाद दोबारी कोलियरी के प्रबंधक संजीव कश्यप घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है, मृतक के आश्रित को नियोजन दिया जाएगा.

निमाई रवानी की पत्नी उषा ने बताया कि उसकी ड्यूटी शनिवार सुबह छह बजे से थी, वह ड्यूटी के लिए सुबह करीब पांच बजे घर से निकला था. जब वह ड्यूटी से शाम पांच तक घर नहीं लौटे तब वह उसकी तलाश करने घर से निकली. वह सबसे पहले आमटाल के उसके एक दोस्त शंभू बाउरी के घर पहुंची, जहां शंभू ने निमाई रवानी को फोन लगाया, तब उसका मोबाइल मे रिंग हो रहा था पर वह कॉल रिसिव नहीं कर रहा था. जिसके बाद वो लोग उसकी तलाश करने दोबारी कोलियरी जाने लगे. इस दौरान भुभकी के पास उसकी बाइक खड़ी मिला और वहां पर भीड़ लगी हुई थी. वहां जाकर देखा तो उसके पति की लाश मिली.

बताया जाता है कि निमाई रवानी धोखरा कहालडीह का रहने वाला था, वह पत्नी उषा देवी, दिव्यांग पुत्र विकास कुमार व पुत्री बॉबी कुमारी के साथ रहता था. वह बस्ताकोला एरिया 9 के दोबारी कोलियरी मे जेनरल मजदूर के पद पर कार्यरत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details