धनबाद:जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड M/511 क्वार्टर में बीसीसीएलकर्मी शोखा मांझी का शव (Dead body found in Dhanbad) संदिग्ध अवस्था में मिला है. पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. धनबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अभी मौत के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
धनबाद में संदिग्ध अवस्था में मिला बीसीसीएलकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dhanbad News
धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक बीसीसीएल कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पुलिस मामले की जांच कर मौत के कारणों का पता लगा रही है. वहीं कई ट्रेड यूनियनों के नेता भी मृतक के आवास पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें:धनबाद में मिला महिला का शव, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
ट्रेड यूनियनों के नेता भी पहुंचे मृतक के आवास: स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक बीसीसीएल कर्मी शोखा मांझी सोमवार को डयूटी नहीं गया था. उसके परिजन शादी समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव चकाई गए हुए हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रबंधन और परिजनों को दे दी है. घटना की जानकारी सुदामडीह पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना की सूचना पाकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता भी मृतक के आवास पहुंचकर मौत के कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं.