धनबाद:कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक बी.वीरा रेड्डी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. रेड्डी ने मंगलवार को यहां बीसीसीएल मुख्यालय में कंपनी की नई योजनाओं को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास कोकिंग कोल का बड़ा भंडार है. देश में कोकिंग कोल की मांग को देखते हुए कोयला उत्पादन की दिशा में प्लान के साथ काम किया जा रहा है. लेकिन बीसीसीएल को कोयले के उत्पादन, प्रेषण, वाशरी निर्माण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. किसी भी हाल में कोयले की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. इसके लिए जिस भी संसाधन की जरूरत है, उसका पूरा उपयोग करें. जरूरत पड़े तो अतिरिक्त संसाधन लगाएं.
कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक ने की BCCL के कामकाज की समीक्षा, गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत
कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक बी.वीरा रेड्डी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. रेड्डी ने मंगलवार को यहां बीसीसीएल मुख्यालय में कंपनी की नई योजनाओं को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान अफसरों को गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें-कोयलांचल आए बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली, कहा- धनबाद में प्लान कर रहे हैं शूटिंग
बी.वीरा रेड्डी ने बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक के बाद नवनिर्मित मधुबन कोकिंग कोल वाशरी का दौरा किया. इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया एवं दिशा निर्देश दिए. उन्होंने ब्लाॅक टू क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ओपेनकास्ट माइंस के दौरे के दौरान मौजूद ड्रैगलाइन मशीन के कार्य की जानकारी हासिल की. इससे पहले सोमवार को रेड्डी के आगमन पर कोयला नगर गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया.