झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL के सुरक्षा गार्ड ने भारी मात्रा में चोरी का कोयला किया बरामद, CISF पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप - धनबाद में सीआईएसएफ के गार्ड पर लापरवाही का आरोप

धनबाद में बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड मुकेश रवानी के नेतृत्व में सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर पैच और एक्स पैच की लोडिंग पॉइंट के पास छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान यहां से भारी मात्रा में चोरी का अवैध कोयला बरामद किया गया.

BCCL security guards in dhanbad
चोरी का कोयला बरामद

By

Published : Jun 18, 2020, 12:18 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर पैच और एक्स पैच के लोडिंग प्वाइंट के पास से भारी मात्रा में चोरी का अवैध कोयला बरामद किया गया है. कंपनी के सुरक्षागार्ड ने छापेमारी कर यह कोयला बरामद किया है. कंपनी की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों पर गार्ड ने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

देखिए पूरी खबर
बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड मुकेश रवानी के नेतृत्व में सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर पैच और एक्स पैच की लोडिंग पॉइंट के पास छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान यहां से भारी मात्रा में चोरी का अवैध कोयला बरामद किया गया. बरामद कोयले को डंफर में लोड कर बीसीसीएल को सौंप दिया गया है.ये भी पढे़ं:गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी

मीडिया से बातचीत के दौरान सुरक्षा गार्ड मुकेश रवानी ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मुकेश ने कहा कि आए दिन फायर पैच और एक्स पैच से कोयले की चोरी होती है. सुरक्षा के लिए आसपास सीआईएसएफ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. बावजूद इसके कोयला चोरी रोकने में सीआईएसएफ के जवान नाकाम है, जिसके कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details