धनबादःबीसीसीएल की पुटकी बलिहारी परियोजना कोलियरी के सरफेस पंप ऑपरेटर कमलेश दास की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. नियोजन की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को पीबी कोलियरी के चानक पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: धनबाद में पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना पर CM ने लिया संज्ञान, विभागीय कार्रवाई के आदेश
क्या है पूरा मामला
यूनियन के नेताओं का कहना है कि 30 मार्च को द्वितीय पाली में कार्य के दौरान कमलेश दास की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सिर्फ सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साथ ही नेताओं का कहा कि नियमानुसार मृतक के आश्रित को बीसीसीएल में नियोजन मिलना चाहिए. हालांकि, शव के साथ प्रदर्शन के बाद मृतक के आश्रित राहुल कुमार को प्रोविजनल नियोजन देने समेत अन्य मुद्दों पर बीसीसीएल प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.