धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना का दुष्प्रभाव बीसीसीएल पर भी देखने को मिल रहा है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो 2019-20 के वित्तीय वर्ष में हर तरह के टैक्स भुगतान के बाद कंपनी को 918.68 करोड़ का मुनाफा हुआ था, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी को 1202.48 करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के दूसरे दिन BCCL जीएम के ऊपर लगे पाइप चोरी के आरोप, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी से शिकायत
जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 27.74 मिलियन टन कोयले का प्रोडक्शन किया था, जबकि 2020-21 में कंपनी मात्र 24.66 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर सकी. कोयले के डिस्पैच पर गौर करें तो 2019-20 में 28.76 मिलियन टन कोयले को डिस्पैच किया गया था, जबकि 2020-21 में डिस्पैच 23.13 मिलियन टन तक घट गया. वहीं 2019-20 में कंपनी को कोयला एवं अन्य उत्पादों की बिक्री से 8967.56 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि 2020-21 में 6,149.81 करोड़ रुपये की ही आय हो सकी. नतीजतन बीसीसीएल 2019-20 में 918.68 करोड़ की मुनाफे से 1,202.48 करोड़ के घाटे में चली गई. वहीं कंपनी का नेट वर्थ 4,297.66 करोड़ रुपये से घटकर 3,088.81 करोड़ रुपये रह गया.
ये है प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ब्योरा