झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते BCCL का उत्पादन घटा, कंपनी को हुआ 1202.48 करोड़ का घाटा - BCCL का मुनाफा

कोरोना का दुष्प्रभाव धनबाद में BCCL पर दिख रहा है. BCCL का उत्पादन घट गया है. इसी के साथ कंपनी को 1202.48 करोड़ का घाटा हो रहा है.

BCCL production decreased due to Corona
कोरोना के चलते BCCL का उत्पादन घटा

By

Published : Jun 15, 2021, 10:39 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना का दुष्प्रभाव बीसीसीएल पर भी देखने को मिल रहा है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो 2019-20 के वित्तीय वर्ष में हर तरह के टैक्स भुगतान के बाद कंपनी को 918.68 करोड़ का मुनाफा हुआ था, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी को 1202.48 करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के दूसरे दिन BCCL जीएम के ऊपर लगे पाइप चोरी के आरोप, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी से शिकायत

जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 27.74 मिलियन टन कोयले का प्रोडक्शन किया था, जबकि 2020-21 में कंपनी मात्र 24.66 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर सकी. कोयले के डिस्पैच पर गौर करें तो 2019-20 में 28.76 मिलियन टन कोयले को डिस्पैच किया गया था, जबकि 2020-21 में डिस्पैच 23.13 मिलियन टन तक घट गया. वहीं 2019-20 में कंपनी को कोयला एवं अन्य उत्पादों की बिक्री से 8967.56 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि 2020-21 में 6,149.81 करोड़ रुपये की ही आय हो सकी. नतीजतन बीसीसीएल 2019-20 में 918.68 करोड़ की मुनाफे से 1,202.48 करोड़ के घाटे में चली गई. वहीं कंपनी का नेट वर्थ 4,297.66 करोड़ रुपये से घटकर 3,088.81 करोड़ रुपये रह गया.

ये है प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ब्योरा

प्रदेश में 14 जून को कोविड-19 के 151 नए केस मिले. इसी के साथ झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 343609 हो गई है. वहीं 483 लोग रिकवर होकर घर लौटे. इस तरह प्रदेश में अब तक 335462 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह अभी तक प्रदेश में 3062 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं 14 को एक व्यक्ति की कोरोना के कारण जान गई. इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5085 हो गई है.

बीसीसीएल की बंद खदान से गैस निकलने से मच गया था हड़कंप

बीते दिनों बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के गोधर नंबर 6 में बंद पड़ी माइंस में अचानक भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसावने लगा. इसको लेकर लोग दहशत में हैं. ईटीवी भारत के इस मामले को प्रमुखता से उठाने पर माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details