झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL ने किया लक्ष्य से अधिक उत्पादन, अगले टारगेट को पूरा करने के लिए खोले जाएंगे 4 और वाशरी - धनबाद न्यूज

साल 2022-23 में बीसीसीएल ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है. बीसीसीएल की ओर से लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन किया है. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि इस साल बंद पड़े चार वाशरी को चालू किया जाएगा.

bccl-produced-coal-more-than-target-year-2022-23
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीसीसीएल के अधिकारी

By

Published : Apr 1, 2023, 5:03 PM IST

धनबाद: मिनी रत्न कहे जाने वाली कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल ने लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन में सफलता पाई है. इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के उत्पादन के लक्ष्य हासिल करने में बीसीसीएल जुट गई है. 2022-23 का उत्पादन लक्ष्य से अधिक हासिल होने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी बेहद उत्साहित हैं. बीसीसीएल के सीएमडी, डायरेक्टर पर्सनल और डायरेक्टर टेक्निकल समेत कई अधिकारी संयुक्त रूप से कोयला भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल मीडिया को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल ने स्थापित किया कीर्तिमान, राजस्व और माल ढुलाई में सबसे आगे

बता दे कि 2022-23 में 31 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य मिला था. जिसको पूरा करते हुए बीसीसीएल ने 36.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है. साथ ही 2023-24 वित्तिय वर्ष में बीसीसीएल ने 41 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य लिया है. अधिकारियों के अनुसार बंद पड़े वाशरी को भी काम में लाया जाएगा. जिसमें से 4 वाशरी को इस वर्ष चालू कर दिया जाएगा.

बीसीसीएल इस बार 41 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लिए विभागीय टेंडर की मदद से पूरा करेगा. बीते वर्ष बीसीसीएल की ओर से 425 अधिकारी और डॉक्टर विभाग को दिया गया है. संचालित वाशरी से बीसीसीएल को इस बार लगभग 100 करोड़ मुनाफा हुआ है. हॉस्पिटल में 3 डायलिसिस मशीन और लाए गए हैं और अभी तक कुल 63 एंबुलेंस संचालित हैं. जो बीसीसीएल को नंबर वन बनाने के लिए काम कर रहे कर्मियों के हित के लिए काम कर रही है.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी ने कहा कि जिस तरह से हमने पुराने लक्ष्य को पूरा किया है. उम्मीद है कि आगे भी 41 मिलियन टन को हम लोग पूरा करेंगे, उन्होंने अवैध खनन मामले में कहा कि धनबाद सबका है सब को मिलकर सोचना होगा इसके लिए सीआईएसएफ है, सीआईएसएफ के साथ बैठक कर कठोर कदम उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details