झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना खौफः बीसीसीएल ने स्पॉट ई ऑक्शन स्थगित की, लॉकडाउन के चलते नहीं हो रही कोयले की लोडिंग

झारखंड में कोरोना महामारी के कारण राज्य मे व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं. इसी क्रम में विभिन्न कोलियरियों में लॉकडाउन के कारण लोडिंग नहीं हो पा रही है. सीसीएल सभी एरिया में बड़े पैमाने पर कोयला स्टॉक है, बावजूद इसके उठाव नहीं हो रहा है.

कोयले की लोडिंग
कोयले की लोडिंग

By

Published : Apr 16, 2020, 12:03 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:44 AM IST

धनबादःकोरोना महामारी के कारण प्रदेश में सभी व्यवस्थाएं लड़खड़ाई हुईं है. सभी विभागों में स्थिति के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीसीसीएल ने स्पॉट ई ऑक्शन को स्थगित कर दिया है. बुधवार को 35,500 टन कोयला और 43 हजार टन स्लरी का स्पॉट ई ऑक्शन किया जाना था. वहीं गुरुवार को 48 हजार टन कोयले की होने वाली ई स्पॉट ऑक्शन को लॉकडाउन के कारण स्थगित किया गया है.

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन का असर बीसीसीएल में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के पूर्व उत्पादित कोयले का अब तक उठाव नहीं हो सका है.

ऐसे में यदि ऑक्शन किया जाता तो आगे भी कोयले का उठाओ संभव नहीं हो पाएगा. बीसीसीएल सभी एरिया में बड़े पैमाने पर कोयला स्टॉक है, बावजूद इसके उठाव नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग, कई लोग घायल

कोयला व्यवसायियों की मानें तो फरवरी महीने का डीओ ही अब तक एरिया में पड़ा हुआ है, जिसकी वैलिडिटी लगभग समाप्त होने की स्थिति में है. 50 फीसदी कोयले का उठाव ही फरवरी में हो पाया है.

50 फीसदी रिफंड में यानी डीओ की वैधता समाप्त हो गई है. 16-17 मार्च को हुए ऑक्शन का अब तक सेल आर्डर जारी नहीं हो सका है. कोयले का पैसा ज्यादातर लोगों ने जमा करा दिया. व्यवसायियों की राशि इस लॉकडाउन में फंस गई है. विभिन्न कोलियरियों में लॉकडाउन के कारण लोडिंग नहीं हो पा रही है. यहां लॉकडाउन के कारण धारा 144 लागू है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details