धनबाद:बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग परियोजना में देर रात ओबी डंपिंग के दौरान वॉल्वो वाहन अचानक पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और सहकर्मी वाहन में बुरी तरह से फंस गए. जिसके बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर और सहकर्मी को बाहर निकाला. ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: सिंह मेंशन के सिद्धार्थ गौतम की चेतावनी, कहा- गोली और बम से दिया जाएगा पत्थर का जवाब
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी के एसजीटी आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार की देर रात ओबी डंपिंग किया जा रहा था. इसी दौरान वोल्वो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ड्राइवर बुधन यादव और सहकर्मी गाड़ी में ही फंस गया. जिसके बाद घटना की जानकारी अन्य कर्मियों को दी गई,तब सब मौके पर पहुंचे. ड्राइवर बुधन यादव और सहकर्मी करीब एक घंटा तक वाहन के केबिन में फंसे रहें. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से दोनों को केबिन से बाहर निकाला. घटना में ड्राइवर और सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
कर्मियों ने लाइट लगाने की मांग की: वहीं कोलियरी पीओ अनिल कुमार ने कहा कि ओबी डंपिंग के दौरान वाहन पलट गई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों की स्थिति सामान्य है. वहीं कर्मियों का कहना है कि जिस स्थान पर ओबी डंप किया जाता है, उस स्थान पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है. रात में काम के दौरान काफी अंधेरा रहता है. ओबी डंप के दौरान पीछे का हिस्सा साफ साफ नहीं दिखाई देता है. ड्राइवर की जरा सी चूक होने पर जान पर बन आती है. ओबी डंप वाले स्थान पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने की मांग कोलकर्मियों ने की है.