धनबाद: वसंत पंचमी पर तमाम कलाकार मूर्ति बना रहे हैं. लेकिन धनबाद में बीसीसीएल अधिकारी की कला देख आप तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 45 सालों से मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे बीसीसीएल अधिकारी अभिजीत ने इस बार मूंगफली की छिलके से सरस्वती प्रतिमा बनाई है. प्रतिमा तैयार होने के अंतिम चरण में है, फिलहाल वह ड्यूटी करने के बाद देर रात तक जग कर प्रतिमा बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन
कोयलांचल धनबाद के कार्मिक नगर बीसीसीएल क्वार्टर में रहने वाले अभिजीत चटर्जी छात्र जीवन से ही मां सरस्वती की प्रतिमा बनाते हैं. 2021 की सरस्वती पूजा के लिए उन्होंने अपने हाथों से 45 वीं मूर्ति बनाई है. हर साल वो बार अलग-अलग थीम का इस्तेमाल कर मूर्ति बनाते हैं. इस साल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उन्होंने मूर्ति बनाई है. अभिजीत पहले मूर्ति बनाकर अपने घरों में ही पूजा करते थे, लेकिन 2009 में बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी टीके लाहिड़ी ने उन्हें इस कला के लिए सम्मान दिया था, जिसके बाद से उनकी बनाई गई मूर्ति की पूजा कोयला नगर स्थित ब्लैक डायमंड क्लब में होने लगी है.
अभिजीत फाइनेंस ऑफिसर के पद पर हैं तैनात
बीसीसीएल सिजुआ इलाके में फाइनेंस ऑफिसर के पद पर तैनात अभिजीत चटर्जी की बनाई हुई मूर्ति की पूजा ब्लैक डायमंड क्लब कोयला नगर सभागार में होती है, जहां बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी के साथ-साथ अन्य बड़े अधिकारी की पत्नी और नारी शक्ति की सभी महिलाएं और उनके परिवार के बच्चे मौजूद रहते हैं. वहीं पर मूर्ति की पूजा होती है.