झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: वर्षों से कार्यरत बीसीसीएल मजदूरों को नहीं मिला प्रमोशन, नाराज मजदूरों ने आंदोलन की दी धमकी - धनबाद में बीसीसीएल मजदूरों ने आंदोलन की दी धमकी

धनबाद में वर्षों से कार्यरत बीसीसीएल मजदूरों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है. इससे नाराज मजदूरों ने आंदोलन करने की धमकी दी है. इसके साथ ही कोयला लोडिंग लोकल सेल मजदूरों ने मुराईडीह परियोजना का उत्पादन ठप कर जमकर बवाल किया है.

bccl laborers threatened for protest in dhanbad
बीसीसीएल मजदूरों ने किया विरोध

By

Published : Dec 30, 2020, 7:38 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल में वर्षों से कार्यरत सामान्य मजदूर वर्ग की श्रेणी के सैकड़ों मजदूर वनभोज के बहाने आपस में मिले और आंदोलन की रणनीति बनाई. वर्षों से प्रमोशन नहीं मिलने पर बीसीसीएल के खिलाफ सामान्य मजदूरों ने आंदोलन की धमकी दी है.

परीक्षा की प्रक्रिया समाप्त
बीसीसीएल में कार्यरत सामान्य मजदूरों ने कहा कि 2014 के बाद से ही बीसीसीएल ने परीक्षा की प्रक्रिया समाप्त कर दी है और लगातार टालमटोल कर रही है. जिस कारण मजदूर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मजदूर श्रेणी में कार्यरत लगभग सभी मजदूर स्नातक, एमबीए, बीटेक होल्डर हैं. ऐसे में परीक्षा या अन्य कोई भी माध्यम से सभी को क्लर्क ग्रेड में प्रमोशन देना चाहिए, लेकिन बीसीसीएल इस पर टालमटोल की नीति अपना रही है. मजदूरों ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर बह गया है. आंदोलन के सिवा अब मजदूरों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः राजेश कुमार शुक्ल को मिला अधिवक्ता रत्न, स्टेट बार काउंसिल ने जताई खुशी

मुराईडीह परियोजना का उत्पादन ठप
जिले के बाघमारा बीसीसीएल एरिया 01 अंतर्गत मुराईडीह कोल डंप के कोयला लोडिंग लोकल सेल मजदूरों ने मुराईडीह परियोजना का उत्पादन ठप कर जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में मजदूर परियोजना के वी प्वाइंट पर ही धरना पर बैठकर स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


लोकल सेल चालू करने की मांग
कोल डंप में विधायक ढुल्लू महतो के विरोधी सिंडिकेट के कन्हैया चौहान डीओ धारक का ट्रक लोड होना था. लेकिन इसी दौरान विधायक समर्थकों और डीओ धारक आपस में लोडिंग को लेकर भिड़ गए थे. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की घटना भी हुई थी. द्विपक्षीय विवाद के कारण स्थानीय प्रबंधन ने कोयला लोडिंग के कार्य को अगले आदेश तक बंद करने का फरमान जारी किया है. जो इन मजदूरों के विरोध का कारण बना है. धरना पर बैठे मजदूर लोकल सेल चालू करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details