धनबाद: जिले में अपराधियों ने बीसीसीएल में काम करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इसे लेकर मजदूरों में आक्रोश है. मंगलवार की रात बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के जेलगोरा 7 नंबर पीट पर अपराधियों ने बंधक बनाकर 6 से 7 कर्मियों के साथ मारपीट की. इस घटना के विरोध में गुरुवार को मासस के बैनर तले मजदूरों ने जेलगोरा कोलियरी में प्रदर्शन किया, जिसमें प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
धनबादः बीसीसीएल कर्मियों के साथ मारपीट का विरोध, मजदूरों ने किया प्रदर्शन - मजदूरों में आक्रोश
धनबाद में अपराधियों ने बंधक बनाकर 6 से 7 कर्मियों के साथ मारपीट की थी. इस घटना के विरोध में गुरुवार को मासस के बैनर तले मजदूरों ने जेलगोरा कोलियरी में प्रदर्शन किया, साथ ही प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
बीबीसीएल कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
मासस नेता सबूर गोराई ने कहा कि बीसीसीएल में कार्यरत कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. आए दिन मजदूर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन न तो पुलिस और न ही सीआईएसएफ इस दिशा में कोई कार्रवाई कर रही है. मासस नेता ने बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन से कर्मियों की सुरक्षा की मांग की है. मांगे न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी मासस नेता ने दी है.