झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बीसीसीएल कर्मी ने ड्यूटी के दौरान लगायी फांसी, पुलिस जांच में जुटी - बीसीसीएल कर्मी ने दी जान

बाघमारा के बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय महुदा में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत अनिल कुमार सिन्हा (58) ने अपने दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिन्हा लंबे समय से गहरे तनाव में थे.

फांसी
फांसी

By

Published : Jun 18, 2020, 4:35 AM IST

धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय महुदा में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत कर्मी अनिल कुमार सिन्हा (58) ने अपने दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जाता है.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अनिल कुमार सिन्हा जो वर्तमान में शिवम टावर, झाड़ूडीह-धनबाद से पिछले 6 माह से बाइक से ड्यूटी आना-जाना किया करते थे.

मृतक सिन्हा लंबे समय से गहरे तनाव में थे. घटना के दिन मृतक सिन्हा लगभग 9 बजे कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में उन्होंने हाजिरी बनायी और वो अपने दफ्तर पहुंचे.

बताया जाता है तनाव के कारण मृतक ने घटना से पूर्व आत्महत्या की पूरी योजना बना रखी थी, जिसके लिये उन्होंने अपने साथ नायलॉन की रस्सी भी साथ लाये थे जिसके सहारे लटक कर उन्होंने जान दे दी.

यह भी पढ़ेंःसालों से अधूरा पड़ा है पुल, बारिश के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी

घटना के बाद कार्यालय के कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधन के उच्च अधिकारियों एवं स्थनीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया है. इधर प्रबंधन के अधिकारी कर्मी की आत्महत्या पर परिजनों को नौकरी व अन्य विषय पर मंथन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details