धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके में एक बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई. बीसीसील एरिया चार के सलानपुर कोलियरी में वो कार्यरत था. बीसीसीएल कर्मी आमीन मांझी की मौत के बाद परिजनों ने नियोजन और मुआवजा देने की मांग को लेकर शव के साथ जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में अधिग्रहित जमीन का नहीं मिला मुआवजा, रैयतों ने शुरू किया आंदोलन
बीसीसीएल कर्मी की मौत के बाद शव के साथ परिजनों का हंगामा, नौकरी का मिला आश्वासन - baghmara mla dhullu mahto
धनबाद के सलानपुर कोलियरी में कार्यरत एक बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान ही उसकी तबीयत खराब हुई थी. मौत के बाद परिजनों ने नियोजन और मुआवजा को लेकर प्रदर्शन किया. प्रबंधन ने नियमानुसार नियोजन और मुआवजा देने की बात कही.
![बीसीसीएल कर्मी की मौत के बाद शव के साथ परिजनों का हंगामा, नौकरी का मिला आश्वासन bccl employee died during treatment in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14119064-225-14119064-1641530856186.jpg)
गौरतलब है कि बीते दिन कार्य के दौरान बीसीसीएलकर्मी आमीन मांझी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद कर्मी को स्थानीय बीसीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कर्मी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पाल भेज दिया गया. अस्पताल में कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन अमीन मांझी के शव के साथ सलानपुर कोलियरी खदान पर नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये.
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पहुंचे. उन्होंने मृतक के आश्रित को अबिलंब नियोजन देने की मांग को लेकर प्रंबधन से वार्ता की. वार्ता के दौरान विधायक के द्वारा बीसीसीएल सीएमडी से भी फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी गई. वहीं वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि मृतक के आश्रित को नियमानुसार नियोजन और मुआवजा दिया जाएगा.