धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना(corona) के चलते लोग परेशान हैं. कोरोना काल में बीसीसीएल(BCCL) की सीवी एरिया दामागोरिया प्रोजेक्ट के बंद होने से यहां काम करने वाले लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई. पिछले कई महीनों से प्रोजेक्ट बंद रहने के कारण इससे जुड़े लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था. लेकिन अब फिर से बीसीसीएल का दामागोरिया प्रोजेक्ट शुरू हो गया है, जिससे लोग खुश हैं.
इसे भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक में दिखेगा झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा, खेल प्रेमियों को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
पिछले कुछ महीनों से बंद पड़ा बीसीसीएल का दामागोरिया प्रोजेक्ट(Damagoria Project) फिर से शुरू हो गया है. पांच दिन पहले ही कोयले का उत्खनन शुरू हुआ है. जाहिर है कि कोयले के रोजगार से जुड़े लोग जो बेरोजगार हो चुके थे, उन्हें एक बार फिर से रोजगार मिल रहा है. प्रोजेक्ट के बंद होने से न सिर्फ डीओ होल्डर(DO holder) बल्कि सैकड़ों मजदूर आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे. मजदूर दो वक्त की रोटी भी इस कोरोना काल में बड़ी मुश्किल से जुटा रहे थे.