झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े मजदूरों में लौटी खुशी की लहर, जानिए क्या है वजह - coal workers in Dhanbad

BCCL का दामागोरिया प्रोजेक्ट(BCCL Damagoria Project Dhanbad) फिर से शुरू हो रहा है. इस खबर के बाद से लोग खुश हैं. कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से ये प्रोजेक्ट बंद था. इसके बंद होने की वजह से कोयला मजदूरों को आर्थिक संकट(Financial Crisis) से जूझना पड़ रहा था.

happiness among coal workers of dhanbad
GOOD NEWS: धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े मजदूरों में लौटी खुशी की लहर, जानिए क्या है वजह

By

Published : Jun 23, 2021, 12:54 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना(corona) के चलते लोग परेशान हैं. कोरोना काल में बीसीसीएल(BCCL) की सीवी एरिया दामागोरिया प्रोजेक्ट के बंद होने से यहां काम करने वाले लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई. पिछले कई महीनों से प्रोजेक्ट बंद रहने के कारण इससे जुड़े लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था. लेकिन अब फिर से बीसीसीएल का दामागोरिया प्रोजेक्ट शुरू हो गया है, जिससे लोग खुश हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक में दिखेगा झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा, खेल प्रेमियों को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पिछले कुछ महीनों से बंद पड़ा बीसीसीएल का दामागोरिया प्रोजेक्ट(Damagoria Project) फिर से शुरू हो गया है. पांच दिन पहले ही कोयले का उत्खनन शुरू हुआ है. जाहिर है कि कोयले के रोजगार से जुड़े लोग जो बेरोजगार हो चुके थे, उन्हें एक बार फिर से रोजगार मिल रहा है. प्रोजेक्ट के बंद होने से न सिर्फ डीओ होल्डर(DO holder) बल्कि सैकड़ों मजदूर आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे. मजदूर दो वक्त की रोटी भी इस कोरोना काल में बड़ी मुश्किल से जुटा रहे थे.

रोजगार के नए अवसर

प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद कोयला के सैकड़ों ट्रक लोडिंग(truck loading) करने वाले मजदूरों को एक बार फिर से रोजगार(employment) मिल गया है. प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद ट्रक लोडिंग कर परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों ने राहत की सांस ली है. वहीं, डीओ होल्डर का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में सुचारू रूप से कोयले का आवंटन किया जा रहा है. विशेषकर मजदूरों के सामने अब रोजगार समस्या खड़ी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details