धनबादः बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नए साल में तैयार की गई कंपनी के कार्यों की रूप रेखा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोयले के उत्पादन से लेकर सामाजिक हितों का भी खास ख्याल रखकर बीसीसीएल ने कार्य योजना तैयार किया है. कुल 9 बिंदुओं पर बीसीसीएल के विभिन्न एरिया में पदस्थापित अधिकारियों और कोयला भवन मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों से चर्चा की गई है.
BCCL सीएमडी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- 9 फॉर्मूले के साथ कंपनी बढ़ेगी आगे - धनबाद बीसीसीएल
धनबाद में ईटीवी भारत से बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने खास बातचीत की. इस दौरान सीएमडी ने कहा कि कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और इसका लाभ धनबाद वासियों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-टाटा स्टील प्लांट में काम करने आए 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल को किया सील
विस्थापन और बीसीसीएल का विस्तारीकरण
सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि बीसीसीएल की पूरी टीम प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर लगी हुई है. पिछले कुछ महीनों से कंपनी में उत्पादन बढ़ा है. जनवरी, फरवरी और मार्च में और भी उत्पादन बढ़ने के आसार हैं. उन्होंने विस्थापन और बीसीसीएल के विस्तारीकरण के सवाल पर कहा कि विस्थापन कोई समस्या नहीं है. विस्थापन को लेकर वार्ता चल रही है. सरकार के नियम के तहत लोगों को पुर्नवास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्वास को लेकर संज्ञान लिया है. उन्होंने इसके लिए स्मार्ट सिटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं. केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ कोल इंडिया इस पर कार्य कर रही है. बहुत ही अच्छे परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे.