धनबाद: BCCL का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई - धनबाद में घूस लेते क्लर्क गिरफ्तार
12:24 May 13
CBI ने की छापेमारी, एरिया क्लर्क 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
धनबाद: बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में सीबीआई की टीम ने दबिश दी. एरिया क्लर्क भूतेश्वर साव को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी से पीएफ और ग्रेच्युटी की राशि की भुगतान के लिए पीएफ क्लर्क 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था. रिटायर्ड कोलकर्मी की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है.
रिटायर्ड कोलकर्मी द्वारिका मंडल बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के ईस्ट बांसुरिया कोलियरी का पिछले कई दिनों से अपने पीएफ और ग्रेच्युटी की राशि की भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. यहां पदस्थापित पीएफ क्लर्क भूतेश्वर प्रसाद राशि की भुगतान के लिए बड़ी रकम की मांग रिटार्यड कोलकर्मी से कर रहा था. करीब 25 हजार की राशि पीएफ क्लर्क ने रिटार्यड कोलकर्मी से मांग की थी. कई दिनों तक वह अपनी राशि की भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाता रहा. अंततः क्लर्क के रवैया से परेशान होकर द्वारिका मंडल ने सीबीआई से मामले की शिकायत की. शिकायत दर्ज कर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए पीएफ क्लर्क को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा.