धनबाद:बीसीसीएल और उसके आउटसोर्सिंग कंपनियों में नियोजन या समायोजन की मांग को लेकर पिछले छह माह से आंदोलन कर रहे सैकड़ों अप्रेंटिसों को अब राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. बीसीसीएल ने सभी अप्रेंटिसों के समायोजन का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: भेलाटांड़ जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, घर में चल रही थी शादी की तैयारी
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने कोयला भवन मुख्यालय के सामने धरना दे रहे आंदोलनकारियों का समर्थन किया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोयला भवन गेट और सड़क को जाम करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों से कांग्रेस जिलाध्यक्ष और आंदोलनकारियों की बहसबाजी हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. बाद में आंदोलन कर रहे युवाओं और कांग्रेस जिलाध्यक्ष से बीसीसीएल डीपी से वार्ता हुई. वार्ता में तय हुआ कि सभी अप्रेंटिस को समायोजित किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया.
रोजगार को लेकर जल्द निर्णय नहीं लेने पर फिर करेंगें आंदोलन: वहीं आंदोलन के संयोजक सूरज कुमार और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पिछले 6 माह से लगातार आंदोलन चल रहा था. कई दफा उनके द्वारा BCCL मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. बावजूद प्रबंधन ने कोई सार्थक पहल नहीं की. कई बार वार्ता भी की गयी, लेकिन रिजल्ट शून्य रहा. आज गेट जाम करने की तैयारी थी, तय समय पर जब वे लोग कोयला भवन मुख्यालय का सड़क और गेट जाम करने पहुंचे, तब सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच उनके साथ उनकी हल्की नोकझोंक हो गई. बाद में डायरेक्टर पर्सनल से वार्ता के बाद सकारात्मक पहल की उम्मीद दिखी तो आंदोलन स्थगित कर दिया गया. अगर सभी को रोजगार को लेकर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो फिर आंदोलन करेंगे.