झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बीसीसीएल ने केंदुआ वासुदेवपुर के विकास का दिया आश्वासन, 5 दिनों से चल रहा आंदोलन खत्म - धनबाद में विधायक इरफान अंसारी ने की बैठक

धनबाद केंदुआ वासुदेवपुर में सैकड़ों विस्थापित ग्रामीण जमीन के बदले नियोजन और पुनर्वास की मांग को लेकर बीसीसीएल के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसे लेकर जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे और बीसीसीएल के जीएम, संजय उद्योग लिमिटेड के मालिक और अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार से लंबी वार्ता की, जिसके बाद उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद विस्थापितों ने हड़ताल समाप्त कर दी.

displaced-got-assurance-on-initiative-of-mla-irfan-ansari-in-dhanbad
इरफान अंसारी ने की बैठक

By

Published : Oct 9, 2020, 5:28 AM IST

धनबाद:जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी जिले के केंदुआ वासुदेवपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जमीन के बदले नियोजन और पुनर्वास की मांग को लेकर बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का समर्थन किया. बाद में विधायक इरफान अंसारी ने बीसीसीएल के जीएम, संजय उद्योग लिमिटेड के मालिक और अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार से लंबी वार्ता की. लंबी चर्चा के बाद आखिरकार कंपनी ने पांच लोगों को रोजगार देने, सीएसआर फंड के माध्यम से क्षेत्र का विकास का आश्वासन दिया, साथ ही अविलंब ही नियोजन और पुनर्वास पर ठोस निर्णय लेने की बात कही, जिसके बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद: राशन दुकान में मिली गड़बड़ी, जांच में बिना मार्का वाले प्लास्टिक के 105 बोरी चावल बरामद

विधायक ने कहा की यहां के लोग झारखंडी हैं और सारा कोयला सोना और खनिज संपदा होने के बावजूद वर्षों से इनका शोषण हो रहा है. बीसीसीएल के ओर से किए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से इनके घर, छत और दीवार रोज टूट कर नीचे गिर रहे हैं. विस्थापित दिन-रात दहशत के साए में जी रहे हैं, कंपनी ने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया है, पूरा इलाका प्रदूषण के चपेट में है. कंपनी ने कोयला उत्पादन के लिए इनसे जमीन लिया, लेकिन बदले में आज तक ना तो नियोजन मिला और ना ही पुर्नवास. इन लोगों के साथ गलत हो रहा है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकार में जिस प्रकार यहां के लोगों पर जबरदस्ती डरा धमका कर या फिर उन पर केस कर दिया जाता था वो गलत था, लेकिन अब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है और यहां के लोगों के साथ अगर गलत होगा तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details