धनबाद: पिछले दिनों जिला में अवैध कोयला उत्खनन में मजदूरों की मौत और ग्रामीणों के विरोध के बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू हुई. इसको लेकर बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा. जोगता थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर संचालित अवैध माइंस और डिपो में सीआईएसएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 200 टन अवैध कोयला जब्त की गयी. हालांकि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कोयला जब्त तक ही सीमित रह गई, इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें- Police Action Against Illegal Coal Business: कोयला लदे डेढ़ दर्जन बाइक जब्त, तीन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बीसीसीएल की चालू और बंद माइंस में अवैध कोयला का कारोबार बदस्तूर जारी है. सैकड़ों अवैध कोयला डिपो थाना के चंद कदम की दूरी से लेकर 5 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस, बीसीसीएल, जिला प्रशासन की जानकारी में संचालित हो रहें हैं. वहीं कार्रवाई के नाम पुलिस और सीआईएसएफ की भूमिका सवालों के घेरे में है. अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण लोगों ने जनता रेड शुरू कर दी.
अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जनता रेडः शनिवार रात ग्रामीण अवैध कोयला खदान के साथ डिपो पहुंचे और यहां जनता रेड कर किया गया. जोगता पुलिस के साथ सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर ग्रामीण रात भर उसी स्थान पर डटे रहे. जिसके बाद रविवार को पुलिस और सीआईएसएफ को छापेमारी करनी पड़ी. जनता रेड में शामिल लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध कोयला माइंस और डिपो का संचालन बाबर आजम नाम का एक कोयला तस्कर कर रहा है और इसकी पूरी जानकारी पुलिस को भी है.
इसके बाद पुलिस ने जोगता थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बीसीसीएल एरिया 4 के 6/10 इंक्लाइन अवैध कोयला खदान और अवैध कोयला डिपो में रविवार को छापेमारी संयुक्त रूप से पुलिस सीआईएसएफ ने की. जहां 200 टन से भी ज्यादा अवैध कोयला जब्त किया गया. लेकिन इस छापेमारी से पहले तस्कर फरार हो गए और पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
मजदूरों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणः बीते तीन दिन पहले तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग कंपनी उत्खनन स्थल में अवैध कोयला खनन के दौरान दो मजदूर की मौत के साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. मजदूरों की मौत के बाद ग्रामीणो के उग्र विरोध पर उतर आए. जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर से अवैध खनन स्थल और डिपो में छापा मारने लगे. इसके बाद मजबूरन बीसीसीएल ने सीआईएसएफ और पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन में बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी.