धनबाद: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीबीएमकेयू प्रशासन पूरी तरह से सजग है. इसके लिए कई तरह के पहले भी किए जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति ने एसएसएलएनटी कॉलेज के आसपास निरीक्षण किया. इस दौरान ठेले खोमचे और अन्य दुकानों पर छात्राओं की भीड़ देखने को मिली, जिसके बाद प्रति कुलपति ने सभी दुकानदारों को कॉलेज के आसपास से दुकानें हटाने का निर्देश दिया है, ताकि छात्राओं की भीड़ जमा नहीं हो.
BBMKU प्रशासन ने SSLNT कॉलेज का किया निरीक्षण, आसपास की दुकानें हटाने का दिया निर्देश - Pro VC inspected SSLNT College in dhanbad
धनबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. इसे रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए बीबीएमकेयू प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति ने एसएसएलएनटी कॉलेज के आसपास निरीक्षण किया. इस दौरान कॉलेज के आसपास लगी दुकानों को हटाने का उन्होंने निर्देश दिया.
कोरोना को लेकर BBMKU प्रशासन अलर्ट
निरीक्षण के दौरान प्रति कुलपति सबसे पहले एसएसएलएनटी महिला कॉलेज पहुंचे. कॉलेज के आसपास लगी दुकानों पर छात्राओं की भीड़ देख उन्होंने तुरंत कॉलेज प्रशासन को हटवाने का निर्देश दिया. प्रति कुलपति ने कहा कि कॉलेज के सामने लगी दुकानों पर इतनी भीड़ होना अच्छी बात नहीं है, छात्राओं में कोरोना संक्रमण का खतरा इसके कारण बढ़ सकता है.