धनबाद: नया साल मनाने जिले के पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. खासकर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूर मुनिडीह स्थित भटिंडा फॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है. हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. यहां सिर्फ धनबाद से ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल से भी सैलानी पहुंचते हैं.
क्या है इस जगह की विशेषता
भीड़-भाड़ से दूर घने जंगलों के बीच होने के कारण पूरा इलाका शांत लगता है. जो पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां पर सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक ही घूमने और पिकनिक करने की व्यवस्था की गई है. 4 बजे के बाद पिकनिक मनाने वाले सैलानियों पर रोक लगा दी जाती है. स्थानीय कमेटी और जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री, जानिए इंजीनियर की पढ़ाई से लेकर सीएम तक कैसा रहा सफर
नए साल के लिए तैयार भटिंडा फॉल
भटिंडा फॉल 2020 की तैयारियों में सज धज कर तैयार है. यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऊपर से गिरते हुए पानी की कल-कल आवाज लोगों को मोहित कर रही है. इस साल पानी अधिक होने के कारण भटिंडा फॉल और भी अच्छा दिख रहा है. 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक यहां काफी भीड़ देखी जाती है. हालांकि घूमने के लिए आए कुछ लोगों का कहना है कि यहां साफ-सफाई पर और भी ध्यान देने की जरूरत है. कुछ लोगों ने कहा कि अगर भटिंडा फॉल में बोटिंग की भी व्यवस्था होती तो चार चांद लग जाते.
बता दें कि धनबाद के पर्यटक स्थलों में खासकर मैथन डैम,पंचेत डैम, बिरसा मुंडा पार्क, तोपचांची झील, भटिंडा फॉल जैसी जगहों पर पर्यटकों की भारी भीड़ नए साल में उमड़ती है.