झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बार एसोसिएशन ने सौंपा खर्च का ब्यौरा, वकीलों ने लगाया बंदरबांट का आरोप - धनबाद में बार एसोसिएशन की खबरट

धनबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की अटकलें तेज हो रही हैं. वकीलों की तरफ से अध्यक्ष के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. वहीं एसोसिएशन ने चुनाव में खर्च का पूरा ब्यौरा सौंपा है.

bar association gave details of expenditure on elections in dhanbad
बार एसोसिएशन

By

Published : Feb 10, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 9:52 AM IST

धनबाद:कोरोना काल के लंबे समय के बाद बार एसोसिएशन की चुनाव की अटकलें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने विभिन्न खर्च का ब्यौरा अधिवक्ताओं के समक्ष रखा.

देखें पूरी खबर
अध्यक्ष के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोपमीडिया से बातचीत के दौरान अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. अधिवक्ता प्रेम कुमार ने कहा कि खर्च के नाम पर रुपयों की बंदरबांट की गई है. 40 लाख रुपए रंग रोगन पर खर्च किए गए हैं. कोरोना काल मे जरूरतमंद वकीलों के बीच अनाज वितरण की बात अध्यक्ष ने कही है. जबकि सच्चाई है कि कई अधिवक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिला है.इसे भी पढ़ें-कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थानदे दिया गया है खर्च का ब्यौराएसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी तरफ से खर्च का ब्यौरा दे दिया गया है. मार्च में चुनाव हो सकते हैं. चुनाव कराने के लिए तीन अधिवक्ताओं का चयन किया जाना है.
Last Updated : Feb 10, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details