झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध, जारी किए गए निर्देश - धनबाद में तंबाकू के खिलाफ जागरुकता अभियान

धनबाद जिले में शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ नहीं बिकेगा. शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के अंदर तंबाकू की दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया है.

तंबाकू जागरुकता
तंबाकू जागरुकता

By

Published : Dec 10, 2020, 3:20 AM IST

धनबाद: जिले में अब शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार के तंबाकू पदार्थों की बिक्री नहीं होगी. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई और उचित दिशा निर्देश दिया गया.

बैठक में उन्होंने जिले के सभी निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में स्थित तंबाकू की दुकानों को 3 दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंःलालू यादव को कैदी नं. 3351 कह जदयू ने लिखा पत्र, लगाया होटवार जेल से पार्टी चलाने का आरोप

तीन दिन के बाद दुकान न हटाने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रतिबंधित पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त संस्थान के लिए स्वघोषणा पत्र जारी करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एनआईसी धनबाद की वेबसाइट पर तंबाकू के दुष्प्रभाव से संबंधित साइनेज उपलब्ध कराया गया है, जिसे डाउनलोड कर दुकानदारों को अपने दुकान पर लगाना होगा..

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details