धनबादःजिले के बरमसिया भुदा स्थित बाल सुधार गृह ( bal sudhar grih Bhuda) में बुधवार अहले सुबह छापेमारी की गई, जिसमें मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए. स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और प्रोबेशन ऑफिसर संतोष कुमार की टीम यहां बीते दिन एक बंदी की पिटाई किए जाने के मामले की जांच करने पहुंची थी. यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के इस बाल सुधार गृह में एक अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई किए जाने का मामला सामने आने के बाद की गई थी.
ये भी पढ़ें-बाल सुधार गृह में अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई, हमलावरों ने वीडियो कॉल से दिखाई घटना
बता दें कि पिछले शनिवार को बाल सुधार गृह भुदा में चार बंदियों ने मिलकर यहां शिफ्ट किए गए सुमित की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके बाद सुमित को SNMMCH में भर्ती कराना पड़ा था. सुमित का कहना था कि हमलावरों ने वीडियो कॉल के जरिये पिटाई की घटना को क्षेत्र के एक अपराधी भौरा के रहने वाले सन्नी को दिखाई गई थी.
बता दें कि सुमित को पुलिस ने 25 जुलाई को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा था. पिछले शुक्रवार को मंडल कारा से उसे बाल सुधार गृह में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद वहीं के चार बंदियों ने मिलकर उसकी पिटाई की. मामले के सुर्खियों में आने पर जांच के लिए बुधवार अल सुबह स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और प्रोबेशन ऑफिसर संतोष कुमार की टीम सुबह चार बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंची.
यहां टीम को बाल सुधार गृह में बंदियों के पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल, 8 अन्य मोबाइल, 6 ईयर फोन, 4 डेटा केबल, 5 चाकू, एक स्क्रूड्राइवर, एक लोहे का टुकड़ा जब्त किया गया. इधर, बाल सुधार गृह में मारपीट की घटना के बाद से प्रशासन प्रशासन बाल सुधार गृह पर नजर रख रहा है.
सुधार गृह में छापामारी में बरामद सामान पहले भी हुई है यहां मारपीटः तमाम लोगों का कहना है कि पूर्व में भी बाल सुधार गृह में मारपीट की घटना घट चुकी है. बंदियों के बीच पूर्व में हुई मारपीट में कुछ बंदी घायल भी हुए थे. पूर्व की घटना के बाद प्रशासन रेस था, रांची से बड़े पदाधिकारी हालात का जायजा लेने बाल सुधार गृह पहुंचे थे.