झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गापूजा को लेकर पुलिस की तैयारी शुरू, पूजा कमेटी सदस्यों को दिए आवश्यक निर्देश - Baghmara police station

दुर्गापूजा को देखते हुए बाघमारा थाना में थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने दुर्गापूजा के कहीं किसी तरह की आपराधिक गतिविधि न हो इसलिए लेकर पूजा कमेटी सदस्यों को कई निर्देश दिए गए.

बाघमारा थाना

By

Published : Sep 22, 2019, 11:02 PM IST

बाघमारा,धनबाद: दुर्गापूजा को देखते हुए बाघमारा थाना में थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा की अध्यक्षता में पुलिसजन सहयोग समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी पूजा कमिटी सदस्यों के साथ दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने का निर्णय लिया गया.

देखें पूरी खबर


पूजा कमेटी सदस्यों को दिए गए निर्देश

  • इस बैठक में पूजा कमेटी सदस्यों को बताया गया कि पूजा पंडालों में प्रवेश और निकास दोनों द्वार होने चाहिए.
  • पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि पंडाल में आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाए.
  • बिजली के शार्ट सर्किट जैसी घटनाओं से निबटने के लिए अग्निशामक विभाग से तुरंत संपर्क करने की हिदायत भी दी गई.
  • छोटे-बड़े सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी पूजा पंडालों के समीप मंच बनाने का और विजयदशमी के दिन ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश भी दिया गया.

यह भी पढ़ें-अलकायदा का मोस्टवांटेड आतंकवादी जमशेदपुर से गिरफ्तार, जिहाद के लिए युवाओं को करता था प्रेरित


अफवाहों से बचें
इस दौरान थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की कि पूजा के दौरान अफवाहों से बचने का काम करें. किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथों में लेने की गलती न करें. पूजा के दौरान कहीं भी आपराधिक वारदात या संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ती है तो बिना समय गंवाये स्थानीय पुलिस को सूचित करें. वहीं, उन्होंने अभिभावकों से कहा कि मेला भ्रमण के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिख कर पर्ची डाल दें, जिससे मेले में खो जाने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाना आसान हो. इस दौरान लोगों को साइबर अपराधियों का शिकार होने से बचने की सलाह भी दी गई. वहीं, महिलाओं को कम से कम गहने में मेला घूमने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details