बाघमारा,धनबाद: दुर्गापूजा को देखते हुए बाघमारा थाना में थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा की अध्यक्षता में पुलिसजन सहयोग समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी पूजा कमिटी सदस्यों के साथ दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने का निर्णय लिया गया.
पूजा कमेटी सदस्यों को दिए गए निर्देश
- इस बैठक में पूजा कमेटी सदस्यों को बताया गया कि पूजा पंडालों में प्रवेश और निकास दोनों द्वार होने चाहिए.
- पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि पंडाल में आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाए.
- बिजली के शार्ट सर्किट जैसी घटनाओं से निबटने के लिए अग्निशामक विभाग से तुरंत संपर्क करने की हिदायत भी दी गई.
- छोटे-बड़े सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
- भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी पूजा पंडालों के समीप मंच बनाने का और विजयदशमी के दिन ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश भी दिया गया.