झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः 'मेंशन' और 'रघुकुल' के गढ़ में 'ढुल्लू' लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई, रैयतों के लिए नियोजन और मुआवजे की मांग - धनबाद में रैयतों ने नियोजन और मुआवजे की मांग की

धनबाद में परघाबाद बस्ती के रैयत पिछले कुछ दिनों से नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. इसी को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल इजे एरिया के महाप्रबंधक से वार्ता की. साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

ryots demanded employment and compensation in dhanbad
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो.

By

Published : Sep 16, 2020, 5:24 PM IST

धनबादः सिंह मेंशन और रघुकुल का गढ़ माना जाने वाले इलाका झरिया में अब बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने विस्थापितों की लड़ाई लड़ने के लिए कदम बढ़ाया है. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने विस्थापितों के नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल इजे एरिया के महाप्रबंधक से वार्ता की. साथ ही मांगें नही माने जाने पर ढुल्लू ने आरपार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर
विधायक ने जीएम से की बातचीत भौंरा के परघाबाद बस्ती के रैयत पिछले कुछ दिनों से नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन के दौरान एएसपी ओपन कास्ट का कार्य कई दिनों तक बाधित भी किया था, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने कोई सुध नहीं ली. इसके बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल इजे एरिया के जीएम के साथ रैयतों की मांगों को लेकर वार्ता की.

इसे भी पढ़ें-रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात

विधायक ने दी चेतावनी
वार्ता के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ढुल्लू महतो ने कहा कि परघाबाद के रैयतों की जमीन का बिना नियोजन और मुआवजा दिए माफिया के द्वारा जबरन उत्खनन किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को प्राथमिकता न देकर बाहरी मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है. यदि रोजगार मांगने लोग पहुचते हैं तो उन पर एफआईआर कर जेल भेज दिया जा रहा है. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से रैयतों को नियोजन और मुआवजा के साथ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की है. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर विधायक ढुल्लू महतो ने आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details