झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में मजदूरों की सभा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भरी हुंकार - झारखंड न्यूज

धनबाद में मजदूरों की सभा में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो शामिल हुए. विधायक ने हुंकार भरते हुए कहा कि अगर मजदूर भाइयों के साथ अन्याय हुआ तो लाल घेरा से घेर देंगे. बता दें कि बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र 3 इलाके में नई आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन का कार्य प्रारंभ किया गया. इसको लेकर कंपनी में स्थानीय मजदूर को रोजगार देने को लेकर विधायक ने कंपनी को चेताया.

Baghmara MLA Dhullu Mahto participated in workers meeting in Dhanbad
धनबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो शामिल हुए

By

Published : Mar 11, 2023, 11:15 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिला के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र 3 के न्यू आकाश किनारी कैलुडिह में नई पैच की उत्खनन का कार्य आरंभ हो गया है. पूर्व में यहां ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी उत्खनन कार्य कर रही थी. जिसकी कार्य अवधि समाप्त होने के बाद जीटीए गुरूपाल सिंह ट्रांस्पोटिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन कार्य शुरू किया गया है. ओरिएंटल में काम करने वाले मजदूरों को नई आउटसोर्सिंग कंपनी में काम दिलाने को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मजदूरों के पक्ष में हुंकार भरी.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: जेल से बाहर आने पर पत्नी ने उतारी ढुल्लू महतो की आरती, कहा- साजिश के तहत लादे गए झूठे मुकदमे

शुक्रवार रात धनबाद में मजदूरों की सभा आयोजित की गयी, जिसमें एक तरफ आउटसोर्सिंग प्रबंधन को चेतावनी दी, दूसरी ओर मजदूरों को कंपनी में रोजगार दिलाने के लिए उनके पक्ष आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें आश्वासन दिया. शुक्रवार की शाम सभा निर्धारित थी लेकिन अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण रात में इस सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल हुए. मजदूरों आयोजित की गई सभा में विधायक ढुल्लू महतो के पहुंचने के बाद उनका फूलमाला के साथ स्वागत किया गया.

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने मंच से मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पूर्व में ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी चल रही थी, जिसका काम खत्म होने के बाद वो यहां से चली गई है. अब यहां नई आउटसोर्सिंग कंपनी जीटीए आई है, नई कंपनी को पुराने मजदूरों को रोजगार देना पड़ेगा, देने में कंपनी अगर कोताही बरतती है तो आउटसोर्सिंग का काम चलने नहीं दिया जाएगा, गलत नीति यहां चलने नहीं दी जाएगी.

विधायक ने कहा कि वो कंपनी की किसी भी गलत नीति का जमकर विरोध करेंगे, किसी प्रकार के केस से ढुल्लू महतो डरने वाला नहीं है, मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने से हम पीछे नहीं हटेंगे. आगे उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों की दलाली करने वाले को लाल घेरा में डाल दिया जाएगा. बता दें कि पूर्व में यहां मजदूरों की कमिटी बनी हुई है, उसी कमिटी के तहत सभी मजदूरों को रोजगार देने की मांग विधायक ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details