धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो. धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार से उन्हें जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि क्रिमिनल या किसी से गोली मरवा कर उनकी हत्या करायी जा सकती है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से यह बातें कही हैं.
ये भी पढ़ें-Dhanbad News: धनबाद में मजदूरों की सभा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भरी हुंकार
कोयला चोरी का मामला उठाने के बाद से फंसाया जा रहा मुझेः विधायक ने कहा कि हजारों हजार ट्रक कोयला चोरी को लेकर हमने सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया था और कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संपत्ति की लूट मची हुई है. जिसका राजस्व राज्य के खजाने और जिला के कोष पर पड़ता है. अवैध कोयला खनन के दौरान हजारों आदिवासियों और दलितों की जान गई है. साथ ही सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है.
दर्जनों बार झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोपः उन्होंने कहा कि धनबाद में अपराधियों का बोलबाला है. गरीबों और शोषितों की आवाज कोई आवाज उठाने वाला नहीं है. जो उठा रहे हैं, उनके खिलाफ झूठा मुकदमा कर जेल भेज दिया जा रहा है. विधायक ने कहा कि सरकार बनने के बाद दर्जनों बार मुझपर झूठा मुकदमा किया गया. दो बार जेल भी भेजा गया. हाल ही में व्यवसायी दीपक अग्रवाल के ऊपर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस के गलत कारनामों को जनता के बीच लाने का काम भी किया था.
धनबाद एसएसपी फिर फंसा सकते हैं झूठे मुकदमे मेंः विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि अपने अनुभव के माध्यम से पुलिस के गलत रवैये को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. इन सभी बातों को लेकर प्रशासन में हमारे प्रति काफी आक्रोश है. इसका नेतृत्व धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह हमें फिर से झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं. साथ ही वह मेरी हत्या भी करवा सकते हैं. एसएसपी के हाथ में बहुत सारे क्रिमिनल हैं. उन्होंने कहा कि जो क्रिमिनल के साथ हैं, उसे बढ़ावा दिया जा रहा है.
ईडी या सीबीआई से जांच कराने की जरूरतःउन्होंने कहा कि मामले की ईडी या फिर सीबीआई जांच हो तो खुद सारा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वैसे लोगों का चेहरा और चरित्र सामने लाने की जरूरत है. मेरे ऊपर जितने मुकदमे हुए उसकी भी सीबीआई जांच करा लें. यदि आरोप सही पाया गया तो हम झारखंड छोड़कर चले जाएंगे या राजनीति से संन्यास ले लेंगे.