झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप, पीड़ित महिला ने वीडियो किया वायरल

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा रामराज मंदिर चिटाहीधाम निर्माण को लेकर जमीन सम्बंधित विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पीड़ित महिला ने इसका वीडियो भी वायरल किया है.

Baghmara News
Baghmara News

By

Published : Feb 23, 2022, 2:39 PM IST

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा रामराज मंदिर चिटाहीधाम निर्माण को लेकर जमीन विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. यह विवाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार के बीच है. दुकानदार अशोक महतो चिटाही बस्ती का रहने वाला है. मामले में दुकानदार अशोक महतो ने बरोरा थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें उसने विधायक और उसके गुर्गों पर मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत में अशोक ने विधायक ढुल्लू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, उनके अग्रज शरत महतो और उनकी पत्नी समेत 16 लोगों पर आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आरोपों से नाराज मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे कोर्ट, दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

वहीं विधायक ढुल्लू महतो की नौकरानी कोहिता देवी ने दुकानदार अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी और उसके एक रिश्तेदार पटल महतो पर मारपीट और जातिसूचक शब्द प्रयोग करते हुए मंदिर में पूजा करने पर तिरस्कृत करने का आरोप लगाया है. विधायक ढुल्लू महतो की नौकरानी कोहिता देवी चिटाही बस्ती में ही रहती है. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की महिला घायल हो गई. इसकी भी लिखित शिकायत बरोरा थाने में दी गयी है.

देखें पूरी खबर

दुकानदार अशोक महतो पत्नी कुंती देवी ने कहा कि रामराज मंदिर चिटाहीधाम परिसर में उनकी दुकान है. दुकान के सामने विधायक ढुल्लू महतो ने अपने टैंकर और ट्रक खड़ा कर दिया है. जिससे परेशान होकर उन्होंने एक ठेला पर दुकान लगाई थी, लेकिन विधायक ने उनके ठेले में टक्कर मार दी. कुंती देवी ने भी विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप लगाया है. कुंती देवी ने कहा इससे पहले भी मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

कुंती देवी ने मंदिर परिसर में महिला के साथ मारपीट गालीगलौज का एक वीडियो भी वायरल किया है. दोनों पक्ष की घायल महिलाओं को पुलिस ने इलाज के लिए बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. फिलहाल प्रशासन दोनों मामलों में जांच की जा रही है, साथ ही विवादित स्थल पर निषेधाज्ञा के लिए अनुशंसा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details