धनबादः शुक्रवार को बाघमारा की नई डीएसपी निशा मुर्मू ने पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान निवर्तमान डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने उन्हें विधिवत पदभार सौंपा और नए डीएसपी का स्वागत बुके देकर किया.
अपराध और अपराधियों पर अंकुश
डीएसपी निशा मूर्म ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी. इलाके में अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और उन लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही विधि व्यवस्था भंग करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर शहर के बीचों-बीच एक स्थान पर 12 साल से लागू है धारा 144, जानिए कहां है वो जगह
सामाजिक संगठनों और जनता का सहयोग
बाघमारा में चोरी चुपके अवैध कोयला, लोहा का कारोबार फल-फूल रहा है. इस पर डीएसपी ने कहा कि इलाके में अवैध कोयला, लोहा सहित अन्य अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. शहर में व्यवस्था सुद्रढ़ बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों और जनता का सहयोग लेकर दुरुस्त किया जाएगा.
बताते चलें कि निशा मूर्म 2011 बैंच की अधिकारी है. इससे पहले वे रांची होटवार में पदस्थापित थी. वे मूलरूप से झारखंड के रांची जिले के रहने वाली है. पूर्व में नितिन खंडेलवाल बाघमारा के डीएसपी थे, जिनका स्थानांतरण रांची मुख्यालय किया गया है.