झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक, कहा-प्रवासियों को काम न मिलने पर पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी - बाघमारा बीडीओ ने मजदूरों को रोजगार देने के लिए बैठक बुलाई

धनबाद में प्रवासी मजदूरों को काम देने के उद्देश्य से बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई सख्त दिशा निर्देश दिए.बीडीओ ने बैठक में कहा कि जिस पंचायत में प्रवासी मजदूरों को कार्य नहीं मिलेगा, वहां के पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी.

बाघमारा बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक
baghmara-bdo-held-meeting-for-giving-employment-to-workers

By

Published : Aug 22, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 4:14 PM IST

धनबाद: झारखंड में लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने को लेकर बाघमारा प्रशासन काफी सक्रिय दिख रहा है. प्रवासी मजदूरों को काम देने के उद्देश्य से शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन सरकारी अवकाश होने के बावजूद बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों की एक अहम बैठक बुलाई.

बाघमारा बीडीओ का बयान

ये भी पढ़ें-मंगल होनहागा हत्याकांड: CRPF अधिकारी पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, एक्शन में CID

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी समिति की ओर से पारित योजनाओं को अविलंब क्रियान्वित करने पर दिशा निर्देश दिया गया. खासकर प्रत्येक पंचायत में पांच वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य कार्य को शुरू कर सामान्य मजदूरों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को भी काम दिए जाने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए कहा कि जिस पंचायत में प्रवासी मजदूरों को कार्य नहीं मिलेगा, वहां के पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details