धनबाद:बाघमारा के चिटाही धाम स्थित रामराज मंदिर में द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मौके पर धनबाद के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित कई भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-कर का बोझ नहीं डालना सबसे बड़ी राहत, निजीकरण से डरना समझ से परे: बाबूलाल मरांडी
हेमंत सरकार पर निशाना
इस दौरान बाबूलाल ने एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वार्षिकोत्सव में आने को लेकर लगभग एक महीने पहले से ही तैयारी चल रही थी, जिसकी विधिवत सूचना सरकार को दी गई थी, लेकिन आयोजन शुरू होने से चंद घंटे पहले गाइडलाइंस जारी किया गया, जो गलत है. एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुखिया को राम नाम से ही परेशानी होती है तो राम नाम के इतने बड़े आयोजन से तो दिक्कत होना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों पर दबाब बनाकर यह आदेश जारी किया गया है, इसलिए इस मसले को भाजपा विधायक दल की बैठक में भी उठाया जाएगा.