धनबाद: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आगामी 18 जनवरी को धनबाद के दौरे पर रहेंगे. अपने के प्रवास के दौरान जिला कमिटी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बाबूलाल शामिल होंगे. जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मोर्चा के पदाधिकारियों की संयुक्त वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने यह जानकारी दी.
ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि 18 जनवरी को बाबूलाल अपने गृह जिला जाएंगे. उनके आते ही 11 बजे गोविंदपुर शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के सामने विधायक इंद्रजीत महतो के नेतृवत में भव्य स्वागत किया जाएगा. जबकि 11.30 बजे निरसा चौक में विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता उनका स्वागत करेंगी. उसके बाद दोपहर 12.30 बजे नयाडांगा काली मंदिर फुटबाल मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी भाग लेंगे.